आज कल आपका फ़ोन केवल बात करने के ही लिए नहीं है बल्कि इसके जरिये आप बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो। आज की पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की अपने एंड्राइड फ़ोन या टेबलेट को टीवी कैसे बनाये। आप बेहतरीन क्वालिटी में अपने फ़ोन में 80 से ज्यादा चैनल्स का मज़ा ले सकते हो। वो भी बिलकुल फ्री में।

अपने मोबाइल को टीवी कैसे बनाये

मोबाइल को टीवी बनाने में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस आप हमारे स्टेप्स फॉलो करते रहें। ये सुविधा केवल टाटा स्काई यूजर्स के लिए है।

Step-1 सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाये और सर्च करे। Tata Sky App और इसे इनस्टॉल कर ले। अगर यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे
center
">

Must Read
 सेल्फी लेने के टॉप 5 एप्लीकेशन

 पाए 150 Rs का फ्री टॉकटाइम

Step-2 App इनस्टॉल होने के बाद आप अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर टाइप करे


Step-3 अब आपके फ़ोन में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे एंटर करके अकाउंट वेरीफाई कर ले और फ्री में चैनल्स का मज़ा ले

पहले इस सेवा की लिए 60₹ प्रति माह देने पड़ते थे लेकिन ये सेवा के लिए अब आपसे कोई भी चार्ज नहीं लगेगा।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो कमेंट करके जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करे