बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक फ्लैशबैक फोटो शेयर की है. शुक्रवार को उन्होंने 2018 में आई फिल्म केदारनाथ के सेट की एक फोटो शेयर की. इस फोटो में सारा पहाड़ो में बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो में सारा अली खान काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में सारा फर जैकेट पहना हुआ है और उनका हेयर स्टाइल बनाया जा रहा है. वहीं, तीसरी फोटो में एक एक्शन सीक्वेंस से ली गई लग रही है क्योंकि सारा का चेहरा बहुत सारे पेंट से ढका हुआ है
उन्होंने बहुत खुश होकर इस फोटो को कैप्शन दिया कि, ‘2020 में उम्मीद, वास्तविकता और 2020 में वास्तविकता. उन्होंने अपने कैप्शन के साथ हैशटैग #flashbackfriday और #kedarnath भी लिखा है. उनके इस पोस्ट पर फैन्स
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने बचपन के दिनों की एक इमेज साझा की थी. इससे पहले सारा ने अपने परिवर्तन के दिनों से एक वीडियो पोस्ट किया था और उसने लिखा था, ‘नमस्ते दर्शको, लॉकडाउन संस्करण. सारा का सारा से सारा का आधार.’ वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही डेविड धवन की कुली नंबर 1 की रीमेक में नजर आएंगी. उन्होंने अक्षय कुमार और धनुष स्टारर आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’भी साइन की है.