अभी तक हम रिचार्ज दुकान पर जाकर या फिर किसी साइट्स की मदद से करते थे लेकिन अब इसकी जरुरत नहीं अब केवल एक मिस्ड कॉल के माध्यम से घर बैठे रिचार्ज कर सकते है यह सेवा की शुरुवात HDFC बैंक ने की है hdfc बैंक मोबाइल फ़ोन रिचार्ज के बिजनेस में उतरना चाहते है इसलिए ये सेवा आरम्भ की है यह संसार की सबसे पहली सेवा है की मिस्ड कॉल देकर रिचार्ज किया जा सकता है मिस्ड काल से रिचार्ज करने के लिए आपको टेक्स्ट मेसेज करने इस सेवा को एक्टिवेट करवाना पड़ेगा इसके बाद अपना फेवरेट अकाउंट रिचार्ज मेसेज करना होगा इसके बाद मिस्ड कॉल करते ही मोबाइल में रिचार्ज अकाउंट भेज दिया जायेगा
इस सेवा के जरिये आप किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो अपने दोस्त परिवार या किसी का भी इस सेवा का उपयोग केवल वाही उठा सकते है जो sms बैंकिंग के लिए रजिस्टर है
ये सेवा पहले 50 रूपए के रिचार्ज के लिए लागु होगी उसके बाद आपको जितने का रिचार्ज करना है वो अमाउंट आपको मेसेज करना होगा
इस सेवा के जरिये आप किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो अपने दोस्त परिवार या किसी का भी इस सेवा का उपयोग केवल वाही उठा सकते है जो sms बैंकिंग के लिए रजिस्टर है
ये सेवा पहले 50 रूपए के रिचार्ज के लिए लागु होगी उसके बाद आपको जितने का रिचार्ज करना है वो अमाउंट आपको मेसेज करना होगा
धन्यबाद
0 Comments
अपनी राय यहाँ पर दे