नमस्कार! दोस्तों paytm ने एक नए फीचर का ऐलान किया है. जिसमे अब आपको paytm से कही भी पेमेंट करने के लिए internet की जरुरत नहीं. अब आप बिना इन्टनेट भी paytm से लेनदेन कर सकते है. जब से सरकार ने नोट बंदी का ऐलान किया है.तब से paytm के ग्राहकों को संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. paytm में रोज नए ग्राहक जुड़ रहे है. और इसी बीच paytm भी अपनी नयी नयी service launch कर रहा है. पहले paytm ने अपनी barcode service की शुरुआत की थी. जिससे लोगो को पेमेंट करने में काफी सरलता आई थी. अब paytm एक नयी service launch कर रहा है. जिससे आप बिना internet के भी कही भी किसी को भी पेमेंट कर सकते है. तो दोस्तों ये पेमेंट कैसे करते है इसकी जानकारी हम आपको आज की पोस्ट में दे रहे है.

Paytm के भरोसेमंद कम्पनी है. जिससे किये गए सभी लेनदेन एकदम secure होते. इसलिए सबसे ज्यादा मोबाइल वॉलेट paytm का ही use किया जाता है. इसी भरोसे के वजह से paytm हमेशा हमें कुछ न कुछ नया देने की कोशिस करता रहता है. अब आपके पास चाहे स्मार्टफ़ोन हो या न हो अब आप simple फ़ोन से भी पेमेंट कर पायेगें
Facebook Viral "सोनम गुप्ता बेवफा है" जानिये क्या है इसकी "Real Story"
मैंने अपनी पिछली पोस्ट में भी पेमेंट के बारे में बताया था की अगर आपके पास एक फीचर फ़ोन है या फिर आपके फ़ोन में internet नहीं है तो आप नयी service *99# USSD का प्रयोग कर बड़ी आसानी से किसी को भी पेमेंट कर सकते है. इसके साथ साथ इसमें और भी सुविधाओं के बारे में मैंने इस पोस्ट में विस्तार से बताया था अगर अभी तक आपने हमारी ये पोस्टनहीं पढ़ी है तो यहाँ click करके ये पोस्ट पढ़ सकते है. तो दोस्तों चलते है आज की पोस्ट की तरफ की paytm में बिना internet के पेमेंट कैसे करें

Paytm से बिना इन्टरनेट के कैसे Payment करें





बिना internet के paytm का उपयोग करना बहुत ही आसान है बस आप हमारे बताये गए steps को अच्छे से follow करें. लेकिन एक बार आपको इन्टनेट या फिर कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी जब आप अपना account create करेंगे. इसके बाद आप रोज के लेनदेन बिना internet के बड़ी आसानी से कर सकते है.


  • सबसे पहले आपको paytm account create करना पड़ेगा 
  • इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 1800-1800-1234 पर कॉल करनी होगी 
  • अब आपको एक voice सुनाई देगी जिसमे आपको अपना PIN सेट करना है आप अपना पिन सेट कर सकते है
  • पिन सेट करने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए फिर से कॉल करने को कहेगा
  • इसलिए आप फिर से कॉल करे 
  • अब आप जिसे भी पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है उसका आप मोबाइल नम्बर enter करे 
  • अब आपको जितने पैसे भेजने हो वो ammount enter करे 
  • अब पिन enter करें
  • अब आपको पेमेंट हो चुकी है.
तो दोस्तों है न कितना आसान. आप इसे बड़ी आसानी से कर सकते है. मैं आपसे यही आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें 
अगर आपको कुछ प्रॉब्लम हो रही हो तोह आप कमेंट करके हमें बता सकते है. मैं आपकी समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करूगां