CBSE की ओर से 7 नवंबर को आयोजित हुई जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट दूसरे चरण की परीक्षा में 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सीबीएसई के जानकरी अनुसार, इस साल कुल 116679 अभ्यर्थियों ने जेएननवीएसटी प्रवेश परीक्षा में देशभर के 579 परीक्षा केंद्रों में भाग लिया। जिसमे देश भर के सभी जगह के अभ्यर्थी देखने को मिले
इस परीक्षा के बारे में सीबीएसई ने आज जानकारी देते हुए बताया है की , “दूसरे चयण की जेएनवी सेलेक्शन परीक्षा (विंटर बाउंड) कल सफलता पूर्वक संपन्न करा ली गई इस समय covid का समय चल रहा है कोरोना काल में परीक्षा कराना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन इसके लिए सही प्लानिंग ने बोर्ड को परीक्षा कराने में मदद की। सीबीएसई कम्पार्टमें परीक्षा के बाद यह दूसरी परीक्षा थी जिसे सीबीएसई ने कोरोना महामारी के दौरान सफलता पूर्वक आयोजित की।”
जेएनवीएसटी एक गैर-मौखिक परीक्षा है जिसमें कोशिश की गई है कि ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाशाली बच्चे बिना किसी परेशानी के इसे पास कर सकें।इस परीक्षा की पूरी तैयारी और आयोजन सीबीएसई द्वारा किया गया जो कि नवोदय विद्यालय समिति और सीबीएसई के बीच हुए एक समझौते के तहत हुआ। जेएनवीएसटी एक पेन-पेपर ओएमआर शीट आधारित परीक्षा है जिसके जरिए छात्रों को नवोदय विद्यालयों की 6वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी होगा