Dark Web क्या होता है पूरी जानकारी

1
1410

 

इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहाँ पर लोग करोड़ों लोग डेली विजिट करते है। आपको कुछ भी समझ नही आ रहा हो आप तुरंत अपना laptop या मोबाइल फोन को उठाते है और इंटरनेट में सर्च कर लेते है। आप इंटरनेट की दुनिया को बहुत बड़ा समझते है पर ऐसा नही है। इंटरनेट 100% में से 5% ही है यानी कि 5% लोग ही Whatsapp, Twitter, Youtube, Facebook, का इस्तेमाल करते है। और आप तो यही समजते है की इंटरनेट बहुत बडी चीज है। आज के पोस्ट में हम डार्क वेब के बारे में जानने वाले है। कि डार्क वेब क्या होता है..?
दोस्तो सबसे पहले तो मैं आपको ये बता देता हूँ कि इंटरनेट को तीन भागों में बांटा गया है

1. Surface Web
2. Deep Web
3. Dark Web

तो आज की पोस्ट में हम Dark Web क्या है इसके बारे में बात करने वाले है। लेकिन इससे पहले आपको ये जानना भी जरूरी होगा कि Surface और Deep Web क्या है।
ये तीनो इंटरनेट के भाग है लेकिन सभी भागों के काम अलग अलग होते है तो आइए जानते है इनके बारे में

Surface Web

Surface web इंटरनेट का एक common पार्ट है। surface वेब को कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से कही भी कभी भी इस्तेमाल कर सकता है कोई भी इंटरनेट को बिना किसी दिक्कत के access कर सकता है। जैसे कि आप ये लेख हमारी वेबसाइट All Help In Hindi पढ़ रहे है इसी तरह आप और भी वेबसाइट का इस्तेमाल करते है जैसे facebook, amazon, flipkart, instagram, जितनी भी वेबसाइट को आप normally use कर पाते है ये सभी surface Web के अंदर आती है
जहाँ तक कि हम कुछ google या bing में सर्च करते है जो result हमे दिखाई देते है वो भी sarface web में ही होते है। इसी को ही हम surface web कहते है।

dark web kya hai

Surface web की वेबसाइट्स को हम dark web और deep web में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है लेकिन डार्क और deep वेब की वेबसाइट को हम surface वेब में कभी भी access नही कर सकते है शोधकर्ताओं के अनुसार यही पाया गया है surface Web केवल 5% ही है

Deep Web Kya Hai..? पूरी जानकारी हिंदी में

बात करे अगर सर्च इंजन की तो दुनिया में बहुत सर्च इंजन उपलब्ध है जो ज्यादातर लोग गूगल,बिंग, और याहू का उपयोग करते है ये सभी इंजन ज्यादातर हर देश में उपलब्ध है ये और ये सभी कानून के दायरे में रहकर ही काम करते है.  गूगल एक बहुत बड़ी कम्पनी है गूगल का उपयोग सबसे ज्यादा लोग करते है और सबसे ज्यादा गूगल ही popular है ये भले ही सभी अधिकार अपने पास रखती हो लेकिन जिस देश में ये अपना बिजनेस करती तो गूगल उसी देश के सरकार के अनुसार कार्य करती है. गूगल आपको वही content दिखाती है जो सरकार निर्धारित करती है जैसे की भारत में इसकी जिम्मेदारी सूचना और प्रोद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है. सरकार जिस category का content index करवाने की इजाजत देगी गूगल वही content को उस देश में दिखाएगी. जिसमे गूगल या फिर कोई और सर्च इंजन को illegal वेबसाइट या फिर illegal pages को दिखाने का अधिकार नहीं है कोई भी illegal वेबसाइट को सरफेस वेब में दिखने का अधिकार नहीं है अगर कोई भी सर्च इंजन ऐसा करता पाया जाता है तो वो तुरंत निरस्त कर दिया जाता है तो अब बात करते है deep web के बारे में

उसके लिए लोगो को  deep web की जरूरत पड़ती है जिसमे सारे secrets वेबसाइट होती हैं जो जिसमें ज्यादातर काम government employees, army, police, banks secrets, intelligence bureau, central bureau of investigation, जैसे संस्थाए ही करती है इनकी कोई भी secret information आपको google में सर्च करके नहीं मिलेगी ।इसीलिए इस तरह की website या pages को deep web में रखा गया है जिसको हम तभी access कर पाते हैं। जब हमारे पास इनका fix URL हो उदहारण के तौर पर कहू तो

जैसे मेरी वेबसाइट surface web में है तो आप google पर allhelpinhindi लिखेंगे तो  मेरी वेबसाइट के बहुत सारे result show हो जाएगे और फिर आप किसी भी link पर click करके मेंरी website पर आ जायेंगे लेकिन वही दूसरी तरह हम deep web की बात करे

तो मान  लीजिये आपको examplesecret पर जाना है तो अगर आप google में examplesecret लिखेंगे तो आपको कुछ नहीं मिलने वाला आपको direct examplesecre पर ही जाना पड़ेगा क्योंकि यह इन्टरनेट पर होती तो हैं। लेकिन कोई भी search engine इनके pages या website को index नहीं करता बस कुछ specific लोगो के लिए ही access होती हैं  अब आती है बारी Dark web की ।

तो दोस्तों आज की पोस्ट में आपने deep वेब के बारे में जाना की deep वेब क्या होता है और ये कैसे काम करता है तो दोस्तों deep web और सरफेस वेब एक नियम के अंतर्गत काम करते है. लेकिन इसका एक तीसरा भाग भी है जो है DARK WEB. ये सबसे खतरनाक भाग है इसमें कोई भी नियम कानून नहीं होता है. ज्यादातर illegal activity dark वेब के जरिये ही की जाती है. तो अगली पोस्ट में हम dark वेब के बारे में विस्तार से जानेगे की dark वेब क्या होता है और ये कैसे काम करता है. तो उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे या फिर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव  है तो आप comment से हमसे पूछ सकते है

 

 

 

advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here