तो आइये जानते है ये सेल कब से शुरू होगी और किस हिसाब से हम सामान को खरीद सकते है.
Flipkart की The Big Billion Day Sale
इस सेल को sponser Reliance JIO कर रहा है. अगर आप sbi क्रेडिटकार्ड या डेबिट कार्ड से शौपिंग करते है तो आपको अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा इसमें आप 10% तक कैशबैक पा सकते है. इसके अलावा आप PhonePay का इस्तेमाल कर भी 10% तक कैशबैक वापस पा सकते है.
Flipkart की ये सेल 20 सितम्बर से शुरू होगी और २४ सितम्बर को समाप्त होगी यानि सेल कुल ५ दिन चलने वाली है
20-24 सितम्बर को आपको बड़े बड़े प्रोडक्ट में भारी छूट मिलेगी जैसे टीवी फ्रिज कूलर ac आदि. 21-24 सितम्बर के बीच आप मोबाइल फ़ोन में भी भारी छूट पा सकेगे
Amazon की The Great Indian Festival सेल
इस सेल की भी सुरुवात 20 सितम्बर से होगी और ५ दिन ये सेल भी चलेगी. अगर आप amazon प्राइम मेम्बर है तो दोपहर १२ बजे से इस सेल का मज़ा ले सकते है. इसमें आप को भी category का product को purchase कर सकते है.
सभी प्रोडक्ट्स में आपको उम्मीद से ज्यादा छुट मिलने वाली है
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की खरीदारी करने से एक्स्ट्रा 10 % कैशबैक भी मिलेगा