Covid – 19 की वजह से भारत का श्रीलंका दौरा रद्द

0
770

दिल्ली । कोविड -19 महामारी की समस्या को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा रद कर दिया गया । दोनों देशों के बोर्ड ने कहा कि अभी ये समय इस खेल को आगे बढ़ाने का नहीं है । भारत को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी -20 मैच जून के शुरुआत से खेलने थे और ये सीरीज जुलाई तक खेली जानी थी

मैचो की तारीख अभी पक्की नहीं की गई थी । भारत का ये दौरा रद होने के बाद अब क्रिकेट फैंस का इंतजार और हो सकता है । बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीलंका का दौरा करना सही नहीं है । वहीं श्रीलंका की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी पुष्टि की गई है । श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि बीसीसीआइ ने श्रीलंका क्रिकेट को बताया है कि कोविड 19 महामारी की वजह से मौजूदा हालात में ये क्रिकेट सीरीज करना संभव नहीं है जिसमें तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी -20 सीरीज खेली जानी थी । हालांकि इस क्रिकेट सीरीज के रद किए जाने की आशा की जा रही थी

क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है । वहीं भारत में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है और अब तक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है । वैसे भी ये कहा जा रहा था कि खिलाड़ी काफी वक्त से क्रिकेट से दर हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए इन्हें एक से डेढ़ महीने का समय चाहिए जिससे कि वो इस स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो सके ।

advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here