कोराना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जून के बाद फिर लगेगा लॉकडाउन, जानिए वायरल मैसेज का सच.

0
789

देश में कोरोना महामारी के संक्रमण के साथ फेक न्यूज भी बढ़ती जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें जी न्यूज के हवाले से बताया जा रहा है कि 15 जून के बाद लॉकडाउन फिर लगाया जा सकता है। ऐसे कई अलग अलग मैसेज आपको WhatsApp, Facebook में देखने को मिल रहे है, इसी चीज की हमने अच्छे से पड़ताल की और आपको इसका सच बता रहे है, सबसे पहले हम आपको ये बताते है कि क्या मैसेज वायरल हो रहा है


क्या है वायरल

वायरल स्क्रीनशॉट में जी न्यूज के ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट में लिख गया है- ‘15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन. गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पे लगेगा ब्रेक’।
इस खबर को सच मानकर फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स यह स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

 


क्या है सच-

वायरल खबर फर्जी है। शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट को फर्जी और फोटोशॉप्ड बताते हुए जी न्यूज ने कहा कि उन्होंने अपने चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई है।

तो इसका मतलब यही हुआ कि आपको जो खबर देखने को मिल रही है वो 100 फीसदी झूठी है इसलिए आपको ऐसा मैसेज देखने को मिलता है तो आप इसे ignore कर दें और ना ही इसे आगे फॉरवर्ड करें

advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here