मिर्जापुर 3 का इंतज़ार ख़त्म फैन्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर

0
891

Amazon Prime पर हाल में प्रदर्शित हुई वेब सीरीज Tandav पर जारी Controversy की जद में Mirzapur भी है. ऐसे में दर्शक इसी पशोपेश में थे कि क्या Mirzapur Season 3 Release होगा? ये सवाल इसलिए भी दर्शकों को परेशान कर रहा था क्योंकि अमेज़न प्राइम की ही एक अन्य चर्चित सीरीज The Family Man Season 2 Release Date अभी अधर में लटकी हुई है. अमेजन प्राइम और उसके कंटेंट को लेकर भले ही सवालों की भरमार हो लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि निर्माता निर्देशकों ने सीरीज के तीसरे सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है. Mirzapur अपने कमबैक के लिए बिल्कुल तैयार है. Mirzapur के फैंस के लिए ये अच्छी खबर कोई और नहीं बल्कि गोलू गुप्ता लाई हैं. गोलू यानी श्वेता त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्टर्स शेयर किए हैं जिन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस अब कुछ ही दिन बचे हैं जल्द ही मिर्ज़ापुर सीजन 3 हमारे सामने होगा.

इस बात में कोई शक नहीं है कि मिर्ज़ापुर सीजन 3 कहीं ज्यादा रोमांचक होगा. बात कारणों की हो तो ट्विस्ट और सस्पेंस इसके अहम कारण के रूप में देखे जा सकते हैं. ध्यान रहे कुछ ट्विस्ट और सस्पेंस हमने सीजन2 में देखे जो सीजन 1 में छोड़े गए थे. इसी तरह सीजन 2 में भी कई ट्विस्ट हैं जिन्हें हम सीजन 3 में पूरा होते देखेंगे

बहुत ही जल्द ही आपको अमेज़न प्राइम में इसका नया सीजन देखने को मिल सकता है

advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here