दोस्तों SSL का नाम सुनकर आप समझ ही गए होगे की ये हमारे ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए कितना जरुरी होता है. अगर आप एक नार्मल ब्लॉग का इस्तेमाल करते है तो फिर आपके लिए इतना जरुरी नहीं है. लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसी वेबसाइट है जिससे आप बिजनेस करते है तो फिर आपको अपनी वेबसाइट में ssl का उपयोग जरुर करना चाहिए. तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की अगर आप wordpress में ब्लॉग बनांते है तो कैसे फ्री में ssl का उपयोग कर सकते है.
तो दोस्तों ये जानने से पहले हम ये जान लेते है की ssl होता क्या है
आप ब्राउज़र में कई तरह की वेबसाइट को open करते है आपने कुछ वेबसाइट के URL के आगे green color देखा होगा और उसके आगे Secure भी होगा. और http की जगह https लगा होगा. तो इसका यही मतलब है की इस वेबसाइट में ssl का उपयोग किया जा रहा है. ये वेबसाइट एकदम सुरक्षित है. ssl वाली वेबसाइट को कोई भी हैक नहीं कर सकता है.
अगर आपकी वेबसाइट http की जगह https में खुलती है तो ऐसी वेबसाइट google में भी बहुत जल्दी रैंक कर लेती है. google भी ऐसी वेबसाइट को ज्यादा पसंद करता है और इनके results पहले शो करता है. तो अब आप समझ ही गए होगे की ssl कितना जरुरी होता है.
लेकिन अगर बात कुछ समय पहले की करें तो ssl का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा महंगा था. लेकिन अब ये सर्विस हमें Cloudflare से मुफ्त में मिल जाती है. अब हमें महंगे ssl लेने की कोई जरुरत नहीं है. हम cloudflare की इस सेवा का उपयोग फ्री में कर सकते है.
Clouldflare पर Free SSL Setup कैसे करें
दोस्तों मै अपने आर्टिकल्स को ज्यादा लम्बा नहीं करता हूँ. केवल मुद्दे की बात बताता हूँ. इसलिए यहाँ पर भी मै इसी तरीके से बताने जा रहा हूँ.
1. सबसे पहले CloudFlare.com पर जायें और Sign UP करें
2. अब आपको अपना प्लान सेलेक्ट करना है. आप फ्री प्लान को सेलेक्ट करें .(अगर आप चाहे तो पेड प्लान भी ले सकते है.)
3. अब Domain Name पर जायें. और अपना डोमेन enter करें. इसके बाद आपको cloudflare के nameservers मिलेगे. इन nameservers को आपको अपने डोमेन account में add करना है. (nameservers change होने में 24 घंटे लग सकते है )
4. अब आपको Crypto icon दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें
5. अब Flexisible SSL को सेलेक्ट करें
WordPress ब्लॉग में Free SSL Certificate का प्रयोग कैसे करें
अब आपको 2 Plugins अपने wordpress ब्लॉग में इंस्टाल करने होगे
1. WordPress HTTPS Plugin
2. Cloudflare Flexible SSL Plugin
Wordpress HTTPS Plugin का सेटअप कैसे करें
Plugin की settings में जायें वहां पर आपको बहुत से option दिखाई देगे. इन सभी को ऐसे ही बने रहने देना है बस आपको Proxy वाले option में yes करना है . इसके बाद सेटिंग को save कर देना है
Cloudflare में https Page रूल बनाएं
1. cloudflare अकाउंट में जायें
2. डोमेन name पर क्लिक करें
3. पेज रूल्स में जायें
4. अब Create New Page Rule करे
5. आपको वेबसाइट का url इस तरह डालना है (https://yourblogname.com)
6. Then The Setting are में “Always Use HTTPS” करना है
7. अब settings को save कर दें
wordpress साईट के url को बदलें
अब wordpress में जाकर http की जगह https से अपनी साईट को सुरु करें
अब चेक करने के लिए अपनी साईट को open करके देखे. अगर https में open हो रही है तो ठीक है नहीं तो फिर से proccess करे
Blogger pe kaise hoga
Aap wordpress ki tarah blogger me bhi kar skte hai
Acchi jankari di dhanywad
Welcome amit
Cloud flare ko apne blog se setup karna secure hai..?
Isse koi future me problems to nhi hogi
Cloud flare 100% secure hai.
Nice jankari diya hai aapne.
I bought hosting from Hosting raja. How can I activate SSL?