जब google voice commands start हुआ था तब ये बहुत ही simple था. लेकिन समय के चलते google voice commands अब बहुत ही powerful हो गया है. अब हम इससे बहुत कुछ कर सकते है. तो दोस्तों आज की Post में हम आपको बता रहे है की android phone में अब google voice commands से youtube के videos को बड़ी ही आसानी से manage कर सकते है. अब आपको youtube के videos को play , pause start, stop करने के लिए कोई भी Button press या फिर फ़ोन की Screen को touch करने की जरुरत नहीं है. अब आप अपनी voice ही ये सब काम कर सकते है. I mean की ये सब काम अब बोल कर कर सकते है.

google की इस नयी update से आप only youtube को ही नहीं बल्कि किसी भी Application को बोलकर चला सकते है. तो आज की पोस्ट में हम बात कर रहे थे youtube की तो इस post में मै आपको इसकी ही जानकारी दूंगा. आप इसे यही समझ ले की किसी को हम बोलकर order दे रहे है और वो हमारे orders को फॉलो कर रहा है. 

इस update के जरिये अब button press करने और स्क्रीन touch करने से छुटकारा मिल जायेगा. और छुटकारा पाने के लिए आप इस features का use कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ steps follow करने होगे और आप बड़ी ही आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते है 

दोस्तों इससे पहले मै आपको ये बताना चाहता हूँ. अगर आप google के इस फीचर का इस्तेमाल करते है तो आपको English words clear बोलने होगे यही मान lo की आप english बोलने में perfect होने चाहिए. अगर आप english में perfect है तो फिर आपको कुछ भी problems नहीं होगी.






How To Control Youtube Videos By Google Voice in Hindi


इसके लिए सबसे पहले तो आपको Play Store में जाकर google voice app को update करना होगा मतलब latest app अपने एंड्राइड फ़ोन में install करना होगा

इतना करने के बाद google voice recorder app का latest वर्शन भी अपने फ़ोन में install करना होगा. इतना सब करने के बाद आप youtube का latest version open करें. अगर इसे भी आपने update नहीं किया है तो आप simply play store से कर सकते है.




Youtube Ok Google Voice Commands 

  1. Videos Play करने के लिए "Play"
  2. videos Pause करने के लिए " Pause"
  3. Ads Skip करने के लिए "Skip"
  4. Videos Off करने के लिए "Close Player"
  5. Youtube App को close करने के लिए "Exit"





दोस्तों ये बहुत जो Importants commands है. जिन्हें आप youtube में use कर सकते है. अगर आपको भी कोई और commands पता है तो आप कमेंट्स में जरुर बताइयेगा 

     अगर पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें