आज की पोस्ट में हम आपको आँखों के बारे में कुछ रोचक तथ्य बता रहे है. आपको काफी दिनों से interesting सीरीज की पोस्ट पढने को नहीं मिल रही थी. क्युकी इस time मै काफी Busy था. इसलिए काफी दिन बाद पोस्ट कर रहा हूँ. आज की पोस्ट में हम जानेगें आँखों के बारे में.

हमारी आखों से जुड़े बहुत से रोचक तथ्य है. लेकिन मै यहाँ पर सभी तथ्यों को Explain नहीं कर सकता. लेकिन आज आपको आँखों से जुड़े 10 रोचक तथ्य पढने को मिलेगे. उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट अवश्य पसंद आएगी.


Kitkat Ko Lolipop Me Update Kaise Kare In Hndi



मुझे इन रोचक facts को पढ़कर काफी मज़ा आया उम्मीद करता हूँ आपको भी आएगा. तो चलिए सुरु करते है.





हमारी आँखों से जुड़े हुए 10 रोचक तथ्य 


1. जैसे की कैमरा Megapixel में होता है. वेसे ही हमारी आँख भी 576 Megapixel की है.

2. हमारी आँखे केवल 3 ही रंग देख सकती है हरा नीला लाल, इन तीनो रंग से मिलकर हम 1 करोड़ रंग पहचान पाते है 

3. हमारा 50 प्रतिशत से ज्यादा दिमाग आँखों को सँभालने में ही लगा रहता है 

4. हमारी आँखे बहुत ही ज्यादा Strong होती है आँखों में धुल मिट्टी छानने के छमता होती है. 

5. कुछ लोग तो ऐसी है जिनकी दोनों आँखों का color अलग अलग होता है 

6. जन्म से मृत्यु तक आँखों का साइज़ एक ही रहता है 


What Is JIO Prime? Jio Prime Advantage & Disadvantage Full Detail


7. जब आप रोते है तो आपकी नाक भी बहने लगती है. वो इसलिए होता है की क्यूंकि आंसू नाक के रस्ते से रिसने लगते है 

8. प्रत्येक 5 महीने के बाद हमारे आँखों के पलके नयी आती है 




9. कुत्तो को कभी भी हरे और लाल रंग में फर्क नहीं समझ में आता है 

10. अगर पूरी पृथ्वी में अँधेरा हो. तो हम 48 किलोमीटर तक दूर की जलती हुई मोमबती को लौ को देख सकते है 

तो दोस्तों ये थे आँखों से जुड़े हुए कुछ तथ्य.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें