दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका ऑल हेल्प इन हिंदी पर तो आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं पेट्रोल के बारे में अगर आप पेट्रोल पंप पर अपने गाड़ी में या फिर बाइक में पेट्रोल को भरवाने जाते हैं तो आप यह गलती जरूर कर रहे होंगे इसकी वजह से आप कई बार ठगी का भी शिकार हो गए होगे तो आज की पोस्ट में मैं आपको कुछ टिप्स देने वाला हूं जिसको आप यूज करके पेट्रोल पंप में होने वाली ठगी से बच सकते हैं तो उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें


दोस्तों पेट्रोल ऐसा पदार्थ है जिसके बिना आप कहीं भी चल नहीं सकते हैं पेट्रोल की वजह से ही आपने अपनी जिंदगी का 50 परसेंट सफर तय किया है अगर पेट्रोल न होता तो आप कहीं पर भी इधर उधर जाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा समय की जरूरत पड़ती। बहुत ही ज्यादा आपका समय बर्बाद होता । तब आप इधर से उधर जा पाते तो आप पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर तो जरूर ही जाते होंगे तो क्या आपको पता है जो पेट्रोल कर्मचारी आपका पेट्रोल भर रहा है वह आपके साथ ठगी भी कर सकता है तो आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं पांच ऐसे टिप्स जिससे आपको पेट्रोल जब भी आ भरवाने जाएंगे तो आप एक बार जरूर इन बातों पर ध्यान देंगे और आप ठगी का शिकार होने से बच भी सकते हैं तो चलिए दोस्तों पोस्ट को स्टार्ट करते हैं और जानते हैं कौन से हैं ये टिप्स और कैसे इन का हम इस्तेमाल करके ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं






1. हमेशा जीरो देखकर पेट्रोल ना भरवाना

दोस्तो आप जब भी अपनी बाइक या फिर कार को लेकर पेट्रोल पंप पर जाते हैं और पेट्रोल को फिल करवाते हैं तो बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि जो पेट्रोल पंप पर जो मीटर लगा होता है तो उस मीटर में वह जीरो नहीं देखते हैं तो जब भी आप पेट्रोल पंप को परवाने जाए तो आपको सबसे पहले यह ध्यान देना है कि जो पेट्रोल पंप पर जो मीटर लगा हुआ है मीटर पर जीरो है या फिर नहीं है अगर मीट अट जीरो नहीं है तो फिर आप पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी से कह सकते हैं कि यहां पर पहले जीरो को सेट कीजिए तभी आप पेट्रोल को डालना स्टार्ट कीजिए तो बहुत से लोगों के साथ इस तरीके से भी धोखा हो जाता है तो आपको इस बात का याद रखना है कि आपको जीरो में ही पेट्रोल को फेल करवाना है सबसे पहले पैट्रोल मीटर को देखें और वहां पर देखें तभी आप पेट्रोल भरवाना स्टार्ट करें

2.मीटर रीडिंग को सही से ना ध्यान देना

कई बार आप क्या करते हैं कि जो मीटर की जो रीडिंग होती है मालू आपने कर्मचारी से कहा कि आप मेरा ₹100 का पेट्रोल भर दीजिए और उसने ₹100 की जगह केवल ₹80 का ही पेट्रोल अगर आप मीटर रीडिंग को सही से देखते हैं तो फिर आपको पता चल जाएगा कि कर्मचारी ने आपका सही पेट्रोल भरा है या फिर नहीं भरा है तो बहुत से लोग क्या करते हैं कि मीटर रीडिंग को नहीं देखते हैं और कर्मचारी आपके साथ धोखा कर देते हैं तो आपको इस बात का भी याद रखना है कि जब भी आप पेट्रोल को भरवाने जाए तो आपको मीटर रीडिंग पर भी ध्यान देना है कि जो भी कर्मचारी है जितना पैसा आपने बताया है वह उतने पैसे का पेट्रोल भर रहा है या फिर उससे कम का भर रहा है तो आप इस बात का जरूर याद रखना है कि मीटिंग पर कितना लिखा हुआ है कितने रुपए आपने उसको बताएं हैं और वह कितने रुपए का आपको पेट्रोल भर रहा है





3.डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप में पेट्रोल न भरवाना

ए दोस्त बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि वह इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि पेट्रोल पंप में डिजिटल मीटर लगा है या फिर नहीं लगा है तो बहुत से अभी भी ऐसे पुराने पेट्रोल पंप है जहां पर डिजिटल मीटर नहीं है वहां पर पुराना मीटर है तो वह पुरानी मीटर के साथ छेड़छाड़ कर देते हैं और आपके साथ ठगी कर लेते हैं तो जहां पर डिजिटल मीटर है आपको वहीं पर पेट्रोल को भरवाना है जहां पर पुरानी मीटर है तो वहां से आपको बचना है क्योंकि वह आपके साथ कभी भी कर सकते हैं और आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं तो इस बात का भी आपको याद रखना है और पेट्रोल पंप में डिजिटल मीटर लगा हुआ है उसी पेट्रोल पंप में आपको जाना है और अपनी गाड़ी अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाना है







4.टैंक पूरा खाली होने पर पेट्रोल भरवाना

तो दोस्तो बहुत से लोग यह सोचते हैं कि जब पूरा टैंक खाली हो जाएगा तभी मैं पेट्रोल को भरवा लूंगा इससे यह पता चल जाएगा कि उसने कितना  पेट्रोल भरा है या फिर नहीं भरा है तो यह उनकी बहुत ही नासमझी है क्योंकि ऐसा होता है कि जितना जब भी टैंक खाली हो जाता है तो उसमें हवा भर जाती है तो उस हवा भरने के बाद उसमें पेट्रोल थोड़ा कम आता है तो यह उस कर्मचारी की गलती नहीं है यह आपकी गलती आपकी गलती की वजह से आपको कम पेट्रोल मिलता है और जिससे फिर आप कहते हो कि कर्मचारी ने कम पेट्रोल डाला तो इसके लिए आपको ध्यान देना है कि खाली टैंक को ना होने दे खाली टैंक के पहले ही आप अपने पेट्रोल को भरवा वाले

5. कार से बाहर आकर पेट्रोल को ना भरवाना

बहुत से लोग कार के अंदर ही बैठे रहते हैं और वहीं से कह देते हैं कि आप मेरा पेट्रोल टैंक को फुल कर दीजिए या फिर जितना आपको पर बना हुआ वहां से ही बैठे-बैठे बता देते हैं तो किस तो वहां पर अगर आप बैठे बैठे करते हैं तो कर्मचारी आप की इस हरकत का फायदा उठा सकता है और आपको कम पेट्रोल दे सकता है या फिर मान लो आप को थैंक की जगह किसी और चीज पर भी पेट्रोल डाल सकता है और आपको कम पेट्रोल सकता है और आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं तो आपको इस बात का याद रखना है जब भी आप पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने जाए तो आप को कार से नीचे उतर के ही पेट्रोल और देखें कि वह आपके पेट्रोल पेट्रोल भरा है या फिर किसी और चीज में तो नहीं ले रहा है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको कुछ तरीके बताए जिससे अगर आप जब भी पेट्रोल पंप में पेट्रोल को भरवाने जाएंगे तो आपको यह तरीके जरूर याद आएंगे जिससे आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं आपके पैसे भी भर सकते हैं क्योंकि पैसे बहुत ही ज्यादा मेहनत से आते हैं और मैं नहीं चाहता हूं आप भी नहीं चाहते हैं कि किसी के भी पैसे बर्बाद हो तो उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी सी भी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें तो अब मिलता हूं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद