Hello Friends आज {28 dec} मुझे बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है की आज All Help In Hindi ने सफलता पूर्वक अपने 3 साल पूरे कर लिए है.
All Help In Hindi का जो मकसद था वो पिछले 3 सालो में मैंने पूरा होता हुआ देखा है. जिस उद्देश्य के लिए मैंने all help in hindi को शुरू किया था वो उद्देश्य अब पूरा हो रहा है. मेरा उद्देश्य था की लोगो को हर वो जानकारी पहुचाई जाये जो उनके लिए अत्यधिक जरुरी है.
इन्टरनेट में आपको जानकारियों का खजाना मिल जायेगा लेकिन जितनी भी आपको जानकारी मिलेगी वो ज्यादातर अंग्रेजी भाषा में ही होती है.इसी वजह से मैंने 28 दिसम्बर 2015 को all help in hindi वेबसाइट की शुरुवात की. आज all help in hindi जिस मुकाम पर पहुची वो केवल आप लोगो की वजह से ही संभव हुआ है. जब मैंने इसकी शुरुवात की थी तब मुझे इतना नहीं पता था की आप लोगो की तरफ से इतना अच्छा response मिलेगा.
दोस्तों बहुत लोगो blogging को start करते है और उनका मकसद होता है पैसे कमाना. इसी वजह से वो blogging में fail हो जाते है लेकिन all help in hindi का मकसद बिलकुल ही उल्टा था. मैंने blogging पैसों के लिए नहीं शुरू की मेरा केवल लोगो तक जानकारियाँ पहुचाने का ही मकसद था.
आज की इस स्पेशल पोस्ट में मैं आपको अपने बारे में कुछ बताने वाला हूँ. की मैं blogging कैसे शुरू की और मुझे blogging में क्या क्या परेशानियाँ हुई. और साथ में ये भी बताने वाला हूँ. की आप इस मुकाम तक कैसे पहुच सकते है
All Help In Hindi के पहले
एक साधारण बन्दा (रोहित कुमार ) जो की B,Sc की पढाई कर रहा था. पढाई में भी Average. उसने अपने पापा से जिद करके एक लैपटॉप लिया. लेकिन बाद में उसे महसूस हुआ की उसे लैपटॉप की इतनी जरूरत नहीं है जितनी उसने जिद की थी लैपटॉप लेने के लिए.
ज्यादातर लोग लैपटॉप में गेम खेलने facebook चलने और वगेरा वगेरा काम करने के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते है. लेकिन मैंने ये काम नहीं किया. शुरुवात में तो मुझे ये भी नहीं पता था की लैपटॉप में इन्टनेट कैसे इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन जब पता चला की इन्टरनेट कैसे चलता है. तो फिर मैंने देखा की गूगल में कई तरह की वेबसाइट दिखाई दे रही है. तो ऐसी वेबसाइट मेरी भी हो सकती है. तो फिर मैंने गूगल में सर्च किया How to create a website free. इसको मैंने जैसे ही सर्च किया वैसे मुझे कई सारे नतीजे देखने को मिले. सारा कुछ अंग्रेजी भाषा में था. फिर मैंने धीरे धीरे समझा. फिर मुझे ब्लॉगर प्लेटफार्म के बारे में पता चला.
इसके बाद मैंने ब्लॉगर में एक ब्लॉग create किया. allhelpinhindi.blogspot.in इसके बाद मैंने इसमें धीरे धीरे posts को डालना शुरू किया. मुझे जो भी आता था वो मैं इस ब्लॉग में पोस्ट कर देता था. इसके बाद मैंने सोचा ये तो सभी कर सकते है. ऐसी वेबसाइट को हर कोई बना सकता है. प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाई जाती है.
फिर मैंने इन्टरनेट में सर्च करना शुरू किआ जिससे मुझे पता चला की आपको .com .in ये सब अलग से खरीदना पड़ेगा. और अच्छा लुक देने के लिए कोडिंग भाषा भी सीखनी होगी. इसके बाद मैंने नेट से HTML, .Net भाषा को सीखा और allhelpinhindi को डिजाईन किया. लेकिन फिर .blogspot ही आ रहा था. इसके बाद मैंने 28 दिसम्बर 2015 को allhelpinhindi.com को रजिस्टर किया और अपने ब्लॉग को एकदम प्रोफेशनल ब्लॉग की तरह create किया
Website से मुझे पहली इनकम कब हुई
करीबन मुझे 3 महीने बाद पता चला की ब्लॉग से पैसे भी कमाए जा सकते है. पैसे कमाने के लिए google adsense का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद मैंने गूगल adsense में apply किया. 5 दिन बाद मुझे गूगल का मेल आया जिसमे बताया गया था की आपका adsense approved हो गया है. और आप हमारे विज्ञापन अपनी साईट में दिखा. सकते है. फिर मैंने गूगल के विज्ञापन अपनी साईट पे लगाये. इसके बाद फिर मैंने अपनी blogging को continue रखा. ad लगाने के बाद 3 दिन बाद मुझे मेल आई की आपको address वेरिफिकेशन के लिए अपना address देना होगा. address देना के बाद करीब 25 दिन बाद स्पीड पोस्ट से एक लैटर आया जो की गूगल की तरफ से था. address वेरीफाई करने के बाद 15 दिन बाद फिर मेल आया की आपका अपना बैंक अकाउंट देना होगा जिसमे आप अपनी कमाई recieve करना चाहते है. पहले मैंने सोचा कही ये सब fake तो नहीं है फिर मैंने पता किया तो पता चला है की adsense आपके बैंक अकाउंट में ही पेमेंट करता है. और पेमेंट तब करता है जब आपके adsense में $100 पूरे हो जाते है. तो मुझे 26 may 2016 को पहला पेमेंट $126.98 मिला. मुझे खुशी का ठिकाना न रहा. और फिर इसके बाद हर महीने adsense का पेमेंट आता गया जो अभी तक आ रहा है
दोस्तों बताने को तो आपको बहुत कुछ 1000 क्या 10000 शब्द लिखू वो भी कम पड़ जायेगे.
last में दिल से thanks कहना चाहूँगा सबसे पहले god को अपनी फॅमिली को all help in hindi के सभी authors जिन्होंने guest पोस्ट लिखा इसकेबाद अपने सभी visiters को जिन्होंने एक बारे भी allhelpinhindi में विजिट किआ
और जो भी blogging में सफलता पाना चाहते है तो blogging पैसो के लिए न करे क्यूंकि अगर आप एक बार सफल हो गये तो पैसे तो अपने आप ही आते रहेंगे
last में दिल से thanks कहना चाहूँगा सबसे पहले god को अपनी फॅमिली को all help in hindi के सभी authors जिन्होंने guest पोस्ट लिखा इसकेबाद अपने सभी visiters को जिन्होंने एक बारे भी allhelpinhindi में विजिट किआ
और जो भी blogging में सफलता पाना चाहते है तो blogging पैसो के लिए न करे क्यूंकि अगर आप एक बार सफल हो गये तो पैसे तो अपने आप ही आते रहेंगे
THANK YOU GOD
0 Comments
अपनी राय यहाँ पर दे